क्या आप एक फोटोग्राफर है ? आपके फ़ोन या Normal कैमरा से बनाई गई विडियो में काफी कमियां नजर आ रही है| तो हम आपके लिए अपने घंटो के रिसर्च 5 Best Budget 4k Mirrorless camera लिस्ट आपके देने जा रहे है. जो आपको 4k क्वालिटी में विडियो और फोटो लेने में काफी मदद करेगा|
आज हम जिन Cameras के बारे में बात करने वाले है. उनके कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में पहले आपको बता दे रहा हूँ| इन कैमरा में 4K video at up to 30fps, APS-C CMOS sensor, और बढ़िया Quality का इमेज देखने को मिलता है|
Contents
5 सर्वश्रेष्ठ बजट 4k मिररलेस कैमरा- Best Budget 4k Mirrorless camera
इन सभी Cameras के बारे में पूरी जानकारी जैसे, बैटरी बैकअप, कैमरा क्वालिटी, सेंसर, Viewfinder, और सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी.
1. Sony a6000 | Amazon कीमत देखे |
2. Canon EOS M50 Mark II | Amazon कीमत देखे |
3. Panasonic Lumix G85 | Amazon कीमत देखे |
4. Fujifilm X-T100 | Amazon कीमत देखे |
5. Sony a6400 | Amazon कीमत देखे |
1. Sony a6000
Sony के इस कैमरा की मदद से आप 60 एफपीएस तक 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है. इसके आलावा आप इस कैमरा में 179-point phase-detection autofocus points लगा हुआ है. Sony a6000 में आपको 3-inch का tiltable LCD screen देखने को मिल जाता है.
जो और कैमरा के प्रति बड़ा और बेहतर स्क्रीन माना जा सकता है. इसके अलावा इस कैमरा में आपको 1.44 million-dot OLED electronic viewfinder लगा हुआ मिलता है. इस कैमरा का Desing काफी Lightweight और compact रखा गया है
2. Canon EOS M50 Mark II
Canon EOS M50 Mark II में आपको 24.1 megapixel APS-C CMOS sensor लगा हुआ है. इस कैमरा में अंतर्निर्मित लो-पास फ़िल्टर का भी आप्शन दिया गया है. इसके आलावा इस कैमरा में आपको DIGIC 8 image processor दिया गया है.
कैनन के इस कैमरा में 10 एफपीएस तक लगातार शूटिंग लगा हुआ है. इसमें 25 एफपीएस तक 4K यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल किया गया है.
इसमें 2.36 million dots का Electronic viewfinder लगा हुआ है. Wi-Fi with Bluetooth कनेक्टिंग की सुविधा दी गयी है. इसमें USB-C port भी उपयोग कर सकते है. ये उन 5 Best Budget 4k Mirrorless camera में से एक है.
3. Panasonic Lumix G85
Panasonic के इस कैमरा 6 मेगापिक्सल डिजिटल लाइव MOS सेंसर लगा हुआ है. इसमें Image Stabilizer की सुविधा दी गयी है. इसमें Face Recognition भी दिया गया था. इसका Continuous Shooting 8 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) तक है.
इससे आप 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग 30 fps तक रिकॉर्ड कर सकते है. और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग 60 fps तक शामिल है. और इसमें 3.0 इंच झुका एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. और इसमें 1.44 मिलियन Electronic Viewfinder लगा हुआ है.
4. Fujifilm X-T100
Fujifilm X-T100 में 24.2MP APS-C CMOS sensor देखने मिलता है. इसके साथ ही इसमें Fujifilm X-Processor Image Processor लगाया गया है. इसमें Up to 6 fps continuous shooting उपलबंध है.
इसकी मदद से आप 60 एफपीएस तक फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. और 3.0-इंच टिल्टिंग टचस्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है. ब्लूटूथ के साथ वाई-फ़ाई के साथ आप इस कैमरा को कनेक्ट कर सकते है.
5. Sony a6400
Sony a6400 में 3.0-इंच 921.6k-dot 180° टिल्टिंग टचस्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है. और इसमें 11 एफपीएस तक लगातार शूटिंग लगा हुआ है. इसके आलावा इसमें आपको 1.44 मिलियन-डॉट OLED इलेक्ट्रॉनिक दृश्यदर्शी दिया गया है.
इस कैमरे का सबसे बढ़िया फीचर है की आप इसकी मदद से 4K UHD video recording at up to 30 fps में कर सकते है.
इस कैमरे का हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन रखा गया है, ताकि यूजर को पसंद आ सके, और बढ़िया लुक दे सके|ये उन 5 Best Budget 4k Mirrorless camera में से एक है.
Conclusion (निष्कर्ष)
जैसा की हमने शुरू में ही कहा था की हम इस लेख में आपको Best Budget 4k Mirrorless camera के बारे में विस्तार से बताएँगे | ताकि कैमरा खरीदते समय आपको किसी सी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े |
अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इसने से आपको सबसे पसंदीदा कैमरा और कंपनी कौन से है, कमेंट बॉक्स में जरुर बताये|
FAQs
Q- फोटोग्राफी के लिए सबसे बढ़िया कैमरा कौन सा है?
Ans- फोटोग्राफी के लिए सबसे बढ़िया कैमरा “Canon EOS 200D II” को माना जाता है, इसके आलावा भी बहुत सारे बढ़िया कैमरा मार्किट में मौजूद है.
Q- सबसे हाई क्वालिटी कैमरा कौन सा है?
Ans- सबसे हाई क्वालिटी सोनी अल्फा ILCE-6100Y 24.2 MP मिररलेस डिजिटल SLR कैमरा देखा गया है.
Q- बढ़िया कैमरा कितने का होता है?
Ans- आपके द्वारा छीने गये कैमरा में जितना अधिक फीचर होंगे, उस कैमरा का कीमत उतना ही अधिक हो सकता है.