5 Canon Mirrorless Full Frame Camera List in Hindi Price

जैसा की आप सभी लोगों को पता है, की सबसे कम वजन वाला कैमरा कैनन कंपनी बनती है. अगर हम बात करे की कैमरा यूज़ करने वाली लोगों की, तो आज के समय में सबको पता है की फोटोग्राफी फ़ोन से कलोग करना पसंद करते है, लेकिन फ़ोन के कैमरा कभी DSLR और Mirrorless को पीछे नही छोड़ पाएंगे।

5 Canon Mirrorless Full Frame Camera List in Hindi Price

फ़ोन के कैमरा कितने भी अच्छे आने लगे फिर भी मार्किट में DSLR और Mirrorless कैमरा की डिमांड ज्यादे ही रहेगी। इस लिए हम इस लेख में Canon Mirrorless Full Frame Camera List in Hindi Price के बारे में भी बताएँगे।

कैनन मिररलेस फुल-फ्रेम कैमरा- Canon Mirrorless Full-Frame Camera List in Hindi Price 2024

आज हम जिन भी Canon Camera के बारे में बात करने वाले है, उनका नाम टेबल में शामिल किया गया है। और हम उन Cameras के सभी फीचर जैसे, कैमरा लेंस, बैटरी पॉवर, Viewfinder, और Video Camera Quality के बारे में अधिक जानकारी देंगे।

1. Canon EOS R3Amazon कीमत देखे
2. Canon EOS R5Amazon कीमत देखे
3. Canon EOS R6 Mark IIAmazon कीमत देखे
4. Canon EOS R8Amazon कीमत देखे
5. Canon EOS RAmazon कीमत देखे

1. Canon EOS R3

Canon EOS R3 में आपको 24.1MP फुल-फ्रेम स्टैक्ड CMOS सेंसर देखने को मिल जाता है. इसके आलावा इस कैमरा में DIGIC X का Image Processor लगा हुआ है. इसमें 565 अंक और विषय पहचान (लोग, जानवर, वाहन) के साथ दोहरी पिक्सेल सीएमओएस एएफ के लिए Autofocus की सुविधा दी गयी है.

Canon EOS R3
Canon EOS R3

इस कैमरा की मदद से आप 6K RAW at 60 fps, 4K DCI at 120 fps, Full HD at 240 fps विडियो रेकोडिंग बड़े ही आसानी से कर सकते है.

Canon इस कैमरा में 3.2-इंच, 4.15 मिलियन-डॉट पूरी तरह से आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन और 5.76 मिलियन-डॉट OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर लगा हुआ है. इसमें Wi-Fi, Bluetooth कनेक्टिंग की सुविधा दी गयी है.

2. Canon EOS R5

इस कैमरा में Image Sensor के लिए 45MP full-frame CMOS sensor लगा हुआ है, और Autofocus के लिए 1053 अंक और विषय पहचान (लोग, जानवर, वाहन) के साथ दोहरी पिक्सेल सीएमओएस एएफ.

Canon EOS R5
Canon EOS R5

इसकी मदद से आप 8K RAW at 25/30 fps, 4K DCI at 50/60 fps, Full HD at 120 fps रेकोडिंग कर सकते है. इस कैमरा में 5.76 million-dot OLED electronic viewfinder का यूज़ किया जा रहा है.

अगर बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 3.15-इंच, 2.1 मिलियन-डॉट पूरी तरह से आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन लगा हुआ है. इसके आलावा इसमें Image Stabilization की सुविधा दी गयी है. इसे आप Wi-Fi, Bluetooth कनेक्ट कर सकते है.

3. Canon EOS R6 Mark II

Canon EOS R6 Mark II को आप Wi-Fi, Bluetooth से कनेक्ट कर सकते है. इसके आलावा इसमें Image Stabilization की सुविधा दी गयी है. और इसमें 3.0-इंच, 1.62 मिलियन-डॉट पूरी तरह से आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन उपलबंध है.

Canon EOS R6 Mark II
Canon EOS R6 Mark II

इसके आलावा इस कैमरा में आपको 0.5-इंच, 3.69 मिलियन-डॉट OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर (0.76x आवर्धन) दी जायेगा. इस कैमरा से आपको 4K DCI at 60 fps, Full HD at 300 fps रेकोडिंग प्राप्त होता है.

कैनन के इस कैमरा में आपको 24.2MP फुल-फ्रेम CMOS सेंसर देखने को मिल जाता है. इसमें DIGIC X Image Processor लगे गया है. जो Canon EOS R6 Mark II को काफी बेहतरीन बनता है, और बेहतर फीचर देता है.

4. Canon EOS R8

Canon EOS R8 का सबसे पहला फीचर, उसके विडियो रेकोडिंग Full HD 180p में छुपा हुआ है. इसके आलावा इसमें आपको 24.2MP full-frame CMOS sensor इमेज सेंसर देखने को मिलता है. और DIGIC X इमेज प्रोस्सेसर इसमें है.

Canon EOS R8
Canon EOS R8

कैनन के इस कैमरा में Autofocus की सुविधा दी गयी है. इसका Continuous Shooting इलेक्ट्रॉनिक शटर के साथ 40 एफपीएस तक, मैकेनिकल शटर के साथ 6 एफपीएस तक है. इसके आलावा भी इसमें एनी फीचर दिए गये है.

5. Canon EOS R

Canon EOS R में बहुत सारे फीचर ऐड किये गये है, जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते है. इस कैमरा में 30.3MP full-frame CMOS sensor लगा हुआ है, जो इमेज सेंसर है. इसके आलावा इसमें DIGIC 8 Image Processor का यूज़ किया जा रहा है.

Canon EOS R
Canon EOS R

कैनन के इस कैमरा में Autofocus कि सुविधा दी गयी है. इसकी मदद से आप 4K DCI at 30 fps, Full HD at 60 fps विडियो रेकोडिंग बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है. इसमें 3.15-इंच, 3.69 मिलियन-डॉट OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यूफ़ाइंडर लगा हुआ है.

अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले टाइप की, तो इसमें 3.15-इंच, 2.1 मिलियन-डॉट पूरी तरह से आर्टिकुलेटिंग टचस्क्रीन शामिल किया गया है. इसमें Image Stabilization की सुविधा दी गयी है. और कोन्नेक्ट्विटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth की सुविधा दी गयी है.

Conclusion (निष्कर्ष)

जैसा की हमने शुरू में ही कहा था की हम इस लेख में आपको Canon Mirrorless Full Frame Camera List in Hindi Price के बारे में विस्तार से बताएँगे | ताकि कैमरा खरीदते समय आपको किसी सी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े |

अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इसने से आपको सबसे पसंदीदा कैमरा और कंपनी कौन से है, कमेंट बॉक्स में जरुर बताये|

FAQs (Canon Mirrorless Full Frame Camera List in Hindi Price)

Q- क्या कैनन में फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा है?

Ans- हाँ / कैनन में कैनन EOS R6 एक मिर्रोरलेस कैमरा है, जिसकी डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा है.

Q- कैनन आर 6 फुल फ्रेम है?

Ans- हाँ / कैनन आर 6 फुल फ्रेम है.

Q- कौन सा कैनन डीएसएलआर फुल फ्रेम है?

Ans- कैनन ईओएस आर DSLR फुल फ्राम कैमरा है.

Share :

Leave a Comment