Top 5 DSLR Camera 2024 | वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कौन सा कैमरा अच्छा है?

क्या आप अभी फोटोग्राफी सिख रहे है? और जानना चाहते है की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कौन सा कैमरा अच्छा है? तो इस लेख में बने रहिये हम आपको बताएँगे की 2024 में सबसे बेहतर कैमरा कैसे खरीद सकते है. आज हम जिन कैमरा के बारे बात करेंगे |

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कौन सा कैमरा अच्छा है

उनसे सम्बंधित सभी जानकारी जैसे, Model Name, Maximum Webcam Image Resolution, Photo Sensor Size, Image Stabilization Features, विडियो Camera Qualityऔर Image Quality से बारे में विस्तार से बताएँगे. इसके साथ ही हम आपको उन कैमरा की बैटरी बैकअप के बारे में भी खुलासा करेंगे |

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कौन सा कैमरा अच्छा है?

4 से 5 घंटे के रिसर्च के बाद हमने आपके किये कुछ गिने चुने कैमरा आपके साथ पेश किया है. उम्मीद है की आपको इस कैमरा के featurs पसंद आयेंगे |

इस लिस्ट में हमने आपके किये Canon EOS 200D II, Nikon D7500 DSLR Camera, Nikon D780 DSLR Body और Nikon D7500 DSLR Camera, Canon M50 Mark II DSLR Camera शामिल किया है.

पॉपुलर DSLR कैमराAmazon प्राइस
Canon EOS 200D IIकीमत देखे
Nikon D7500 DSLR Cameraकीमत देखे
Nikon D780 DSLR Bodyकीमत देखे
Nikon D7500 DSLR Cameraकीमत देखे
Canon M50 Mark II DSLR Cameraकीमत देखे

#1. Canon EOS 200D II

अगर बात करे Canon EOS 200D II के फीचर के बारे में, तो इसमें सबसे पहले आपको CMOS सेंसर देखने को मिल जाता है. इसके आलावा इसमें ऑटो White balance की settings दी गयी है. और इसमें Optical Image Stabilization भी शामिल किया गया है.

अगर आप इसमें कैमरा को खरीदते है, तो इसकी मदद से आप 1080p में हाई quality विडियो बना सकते है. Video Standard विडियो बनाने के लिए इसमें MPEG 4 दिया गया है.

Canon EOS 200D II
Canon EOS 200D II
Model200DIIKIS
Screen Display Size‎3 Inches (LCD)
Resolution‎4K (3840×2160)
Video Capture Resolution‎2160p
Memory Storage Capacity16GB
Batteries‎1 Lithium Metal batteries

#2. Nikon D7500 DSLR Camera

Nikon D7500 में आपको ‎3.2 Inches का एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. जो की ‎RAW, JPEG टाइप फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. इसमें Optical इमेज stabilization technology शामिल है. इसमें आप 5X जूमिंग की सुविधा का मजा ले सकते है. अगर बात करे इसके Resolution की तो इसमें ‎800 x 480 Pixels शामिल किया गया है.

Nikon D7500 DSLR Camera
Nikon D7500 DSLR Camera
Model‎D7500
Screen Display Size‎‎3.2 Inches (LCD)
Resolution‎800 x 480 Pixels
Video Capture Resolution‎2160p
Device interface – primaryTouchscreen
Batteries‎1 Lithium Metal batteries

#3. Nikon D780 DSLR Body

D780 में सबसे पहले आपको 3.2 inches का एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. और बात करे इसके लेंस टाइप की तो इसमें Wide Angle लेंस शामिल किया गया है. इसके आलावा इस कैमरा में आपको Wi-Fi, Bluetooth, GPS कनेक्टिंग की सुविधा दी गयी है.

इसके आलावा आपको इस कैमरे में 2160p में हाई क्वालिटी विडियो बनाने की सुविधा दी गयी है. इसमें ‎4024 Pixels Maximum vertical resolution दिया गया है.

Nikon D780 DSLR Body
Nikon D780 DSLR Body
Model1619
Screen Display Size‎‎3.2 Inches (LCD)
Resolution‎800 x 480 Pixels
Video Capture Resolution‎2160p
Connector Type‎Bluetooth, Wi-Fi, GPS
Batteries‎1 Lithium Metal batteries

#4. Nikon D7500 DSLR Camera

निकोन का D7500 DSLR Camera एक पुराना मॉडल है, लेकिन इसकी डिमांड मार्किट में नए कैमरा से भी ज्यदा है. क्योकि इसमें कैमरा में सभी featurs इजी तो यूज़ दिए गया है. इसका सबसे पहला फीचर 2160p की रेकोडिंग में छुपा हुआ है. और कनेक्टिंग के लिए इसमें Bluetooth, Wi-Fi की सुविधा दिया गया है.

अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले साइज़ की तो इसमें 3 inchesएलसीडी डिस्प्ले शामिल किया गया है. जो फोटो खीचने और विडियो बनाने के लिए काफी मन जाता है. इसमें ‎3.7 Volts का Voltage पॉवर है. और ‎Lithium Ion की बैटरी के साथ इस कैमरा को मार्किट में लौंच किया गया था.

Nikon D7500 DSLR Camera
Nikon D7500 DSLR Camera
Model1582
Screen Display Size‎‎3.2 Inches (LCD)
Resolution‎800 x 480 Pixels
Video Capture Resolution‎2160p
Device interface – primaryTouchscreen
Connector Type‎Bluetooth, Wi-Fi
Batteries‎Lithium Ion

#5. Canon M50 Mark II

इस कैमरा के कीमत को देखते हुए, इस कैमरा में बहुत सारे यूनिक फीचर लिस्ट किये गये ह, जो Canon M50 Mark II DSLR Cameraक को एक बेहतरीन लुक देता है. इस कैमरा में आपको सबसे पहले ‎Compact Flash memory देखने को मिल जाता है. इसमें ‎Live View का फीचर ऐड किया गया है, जो काफी cameras में देखने को नहीं मिलता है.

यह एक Mirrorless कैमरा है, जिसमे 3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले डाला गया है. इसकी मदद से आप ‎1080p में विडियो और फोटो ले सकते है. इसमें हाई quality विडियो की सुविधा उप्ल्बंध कराई गयी है. इसके साथ ‎lithium-ion की बैटरी इसमें डाली गयी है.

Canon M50 Mark II
Canon M50 Mark II
Model4728C009
Screen Display Size‎‎3 Inches (LCD)
Resolution‎24.1 MP से ‎75 MP
Video Capture Resolution1080p
Item Weight‎448 g
Special Features‎Live View
Connector Type‎Bluetooth, Wi-Fi
Batteries‎Lithium Ion

Conclusion

जैसा की हमने शुरू में ही कहा था की हम इस लेख में आपको वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कौन सा कैमरा अच्छा है? के बारे में विस्तार से बताएँगे | ताकि कैमरा खरीदते समय आपको किसी सी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े | अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | इसने से आपको सबसे पसंदीदा कैमरा और कंपनी कौन से है, कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

FAQs

Q- दुनिया का नंबर 1 कैमरा कौन सा है?

Ans- दुनिया सबसे बेहतरीन और नंबर 1 कैमरा Sony A7 IV है. जिसकी डिमांड भारतीय मार्किट में सबसे अधिक देखि जा रही है. इसे काफी लोग पसंद भी करते है.

Q- वीडियोग्राफी के लिए किस कैमरे का उपयोग किया जाता है?

Ans- वीडियोग्राफी के लिए आप Canon. Sony, और NIkon जैसी कोमपियों का कैमरा यूज़ कर सकते है. इन कंपनियों का मार्किट में काफी नामे भी है, और सबसे बेहतरीन और मजबूत कैमरा बनती है.

Q- DSLR कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है?

Ans- DSLR कैमरा 400 MP तक की फोटो कैप्चर करने की कैपेसिटी होती है, जिसे मूवीज और ट्रेवल के लिए यूज़ किया जाता है.

Share :

Leave a Comment