क्या आप एक बेहतर फोटोग्राफर है? और अभी आपने फोटोग्राफी फील्ड में अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत की है . तो हम आपको आज गिने-चुने येसे 5 Best DSLR Camera Under 25000 के बारे में बताने वाले है. जिनकी मदद से आप कम वाजत में अच्चा कैमरा लेकर प्रेक्टिस कर सकते है |
आज के समय में में हर व्यक्ति चाहता है, की उसके पास एक येसा कैमरा हो जिससे फोटो या विडियो बनाते समय इमेज एक एक बढ़िया लुक मिल सके | 2024 में ऑनलाइन मार्किट सोशल मीडिया इन्फुलेंसर पर टिक्की हुई है. और आपने देखा भी होगा हर इन्फुलेंसर के पास एक बढ़िया कैमरा उपलबंध है|
क्योकि फ़ोन से रिकॉड की गयी विडियो काफी बोरिंग लगती है. और सोशल मीडिया पर बोरिंग विडियो चलने के कम चांसेस रहते है | इसी कारन से आपको प्रतेक इन्फुलेंसर के पास आपको एक बढ़िया कैमरा देखने को मिल जाता है, तो चलिए हम आपको 5 Best DSLR Camera Under 25000 in Hindi में बताते है |
Contents
5 Best DSLR Camera Under 25000 in Hindi
आज हम हम आपको जिन कैमरा के बारे में बताने वाला है, उसमे Kodak, LEQTRONIQ, Digital Camera, Kodak AZ401RD, और Acuvar Digital Camera कैमरा शामिल किये गए है | यह हमारी 4 से 5 घंदो की रिसर्च है, जिसके कारन आपको काफी कम कीमत के DSLR और Digital Camera देखने को मिल रहे है.
पॉपुलर DSLR कैमरा | Amazon प्राइस |
1. Kodak PIXPRO AZ252 | Amazon कीमत देखे |
2. LEQTRONIQ Digital Camera 4K | Amazon कीमत देखे |
3. Digital Camera | Amazon कीमत देखे |
4. Kodak AZ401RD | Amazon कीमत देखे |
5. Acuvar Digital Camera | Amazon कीमत देखे |
#1. Kodak PIXPRO AZ252
Kodak के इस कैमरा में आपको 8 MB का RAM देखने को मिल जाता है, जिसका उपयोग आप विडियो और इमेज रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते है | इसकी Memory Storage Capacity भी 8gb की दी गयी है.
इसमें बताया गया है की इस कीमत के हिसाब से इसमें सबसे Special Features Video Recording का दिया गया है.
क्योकि इस्टे कम कीमत में आपको कोई भी कंपनी 720p के रेकोडिंग का फीचर नही दे पायेगी. इस कैमरा में आपको Alkaline की बैटरी देखने को मिल जाती है. इसमें HDMI कनेक्टिंग की सुविधा दी गयी है. इसके आलावा भी इसमें जूमिंग की सुविधा दी गयी है.
#2. LEQTRONIQ Digital Camera 4K
LEQTRONIQ ब्रांड के इस कैमरे में आप एक 32 GB का मेमोरी कार्ड लगा सकते है. और बताया जा रहा है की इसका सबसे बेस्ट फीचर 16X Digital Zoom का है.
जिसकी मदद से आप दूर की चीजो को अपने पास से कैप्चर कर सकते है. और LEQTRONIQ Digital Camera 4K कैमरा में 4 Inches एलसीडी डिस्प्ले शामिल किया गया है, जिसे आप एक बड़ा डिस्प्ले भी बोल सकते है, क्योकि ज्यादातर कैमरा में 3 इनचेस का ही डिस्प्ले देखने को मिलता है.
इसमें आप 64 MP Optical Sensor Resolution के साथ 1080p Full HD MP में विडियो और फोटो कैप्चर कर सकते है. इस कैमेर में Lithium Ion की बैटरी देखने को मिल जाती है. इसका वजन 1 kg है.
#3. Digital Camera
इस Digital Camera में आपको एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है , जिसका चौडाई और लम्बाई 3 inches है. इस डिस्प्ले की मदद से सामने राखी गयी चीजे आपको काफी स्पष्ट दिखाती है. जिसके कारन आप बड़े ही आसानी से फोटो या विडियो ज़ूम करके ले सकते है.
अगर हम बात करे इसके Lens Type की, तो इसमें Prime, Wide Angle लेंस डाला गया है. जो की जूमिंग के लिए काफी बढ़िया मन जाता है. डिजिटल कैमरा, 18X डिजिटल ज़ूम 24MP फ़ोटो HD वीडियो 3In LCD HD स्क्रीन वीडियो कैमरा में आपको Optical Zoom का फीचर ऐड किया गया है.
इस Digital Camera को आप बड़े ही आसानी से Wi-Fi, HDMI के जरिये अपनी आवश्यकता अनुशार कोन्नेत्क कर सकते है. इस कैमरा में Automatic, Portrait, Shutter Priority, Manual, Shooting Modes की सुविधा दी गयी है, जिसका यूज़ अधिकतर नये लोग करते है.
#4. Kodak AZ401RD
इस कैमरा की मदद से आप 720p में विडियो रेकोडिंग कर सकते है. इसके आलावा आप Same Quality में आप इमेज खिंच सकते है.
इसमें 40 multiplier x जूमिंग की सुविधा दी गयी है. अगर हम बात करे इसके लेंस टाइप की, तो इसमें Zoom, Wide Angle लेंस देखने को मिलता है.
Kodak AZ401RD में 3 inches का एलसीडी डिस्प्ले शामिल किया गया है. इस कैमरा को JK Imaging Ltd के दवरा बनाया गया है. इसका Item Dimensions LxWxH – 8.4 x 11.4 x 8.2 Centimeters में उपलबंध है. इस कैमरा को खरीदने के बादआपको कैमरा बॉडी और लेंस, नेक स्ट्रैप, एए बैटरी (4), यूएसबी केबल, लेंस कवर दिया जाता है.
#5. Acuvar Digital Camera
Acuvar Digital Camera में आपको सबसे पहले 2 Inches का एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. इस कैमरा में 0.01 x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा दी गयी है. इसमें 280×220 Pixels का Resolution दिया गया है. इस कैमरा की मदद से आप 1080p Video Capture कर सकते है.
इस कैमरा की बैटरी आपको अलग से लेना होता है, यह कैमरा के कीमत से साथ नही मिलता है. इसमें Continuous Shooting Speed 30 fps दिया गया है. अगर बात करे की आप इसे किस प्रकार कनेक्ट कर सकते है तो इसके लिए आपको USB का यूज़ कर होगा. इस कैमरे का कुल वजन 2.01 g है.
Conclusion
जैसा की हमने शुरू में ही कहा था की हम इस लेख में आपको Best DSLR Camera Under 25000 in Hindi के बारे में विस्तार से बताएँगे | ताकि कैमरा खरीदते समय आपको किसी सी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े |
अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | इसने से आपको सबसे पसंदीदा कैमरा और कंपनी कौन से है, कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
FAQs
Q- डीएसएलआर का राजा कौन है?
Ans- 2024 तक Nikon D850 सभी DSLR कैमरों का राजा है.
Q- नंबर 1 डीएसएलआर कैमरा कौन सा है?
Ans- वर्तमान की बात करे, तो हम आपको बता दे की अभी नंबर 1 dslr कैमरा “Sony A7 IV” है. जो मार्किट में तहलका मच्चा रहा है. और सबसे ज्यादा बेचा जा रहा है.
Q- डीएसएलआर इतना लोकप्रिय क्यों है?
Ans- DSLR कैमरा के लोकप्रिय होने के बहुत सरे कारन मार्किट में उपलबंध है,जैसे की टिकाऊ बैटरी बैकअप, HD क्वालिटी में विडियो, Auto Feature चलने के लिए, और यह बहुत ज्यादे दिनों तक चलते है.